आजमगढ़ जनपद के निजामाबाद तहसील क्षेत्र में ग्राम प्रधान फरिहा अबुबकर खान के कार्यालय पर 9वे अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर सेक्रेटरी अजीत सिंह व पंचायत सहायक कंचन यादव द्वारा ग्राम सभा के बच्चे ,पुरुष तथा महिलाओं को अनेक प्रकार का योगाभ्यास कराया गया और लोगो को योगा से होने वाले तरह तरह के रोगों में फायदे के बारे में बताए ,प्रधान अबुबकर खान ने कहा आज हम 9वा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस माना रहे है आज ही के दिन योगा की शुरुआत की गई थी ।इस मौके पर प्रधान अबुबकर खान , सेक्रेटरी अजीत सिंह व पंचायत सहायक कंचन यादव सहित अनेकों ग्रामवासी उपस्थित रहे।
आज़मगढ़: 9वे अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर फरिहा ग्राम प्रधान के कार्यलय पर ग्राम वासियों ने एक साथ किया योगाभ्यास
जून 20, 2023
0
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें