दंपतियों की गांव में किसी से भी नहीं थी कोई दुश्मनी
आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के कयामुद्दीनपट्टी परसहा गांव में बीती रात पति-पत्नी की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद निजामाबाद थाना क्षेत्र के पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेने के बाद कानूनी कार्रवाई में जुट गई। घटना की सूचना पर डीआईजी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए हैं।
जानकारी के अनुसार विश्वनाथ 82 वर्ष और की पत्नी संतारी 80 वर्ष रोज की भांति भोजन के उपरांत बाहर ही चारपाई लगाकर सो गए। बीती रात अज्ञात बदमाशों द्वारा उनकी धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। सुबह जब ग्रामीण टहलने के लिए निकले तो दंपत्ति को लहूलुहान हालत में ही बिस्तर पर मरा पाया। घटना की सूचना गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी निजामाबाद थाना को दी गई। वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करने के बाद निजामाबाद थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई। सूचना पर डीआईजी और पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। एसपी ने कहा मामले में जांच की जा रही है कुछ बिंदु प्रकाश में आए है उनसब पर एसओजी की टीमें गठित की गई है ।और जल्द मामले का खुलासा कर आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। मृतक के बेटे ने कहा कि 12 साल से यह लोग यहां पर 3 बीघे जमीन लेकर रहते थे यहां पर किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और हमें किसी पर अभी तक कोई शक नहीं है वार के निशान की बात करें तो दोनों कान काट लिए गए जो बदन में गहने थे उसे बदमाशों ने लूट लिया और दोनों हाथ पैर काट दिए और चेहरे पर भी गंभीर वार किए गए जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है,
ब्यूरो रिपोर्ट अरशद जमाल खान