फरिहा में बहुत ही शांति पूर्ण तरीके से अदा की गई ईद उल अजहा की नमाज
आजमगढ़ के फरिहा ईदगाह में आज ईद उल अजहा के मौके पर प्रशासन की मौजूदगी में शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई ईद उल अजहा की नमाज यहां पर पूरे फरिहा गांव के लोग ईद उल अजहा की नमाज अदा किए और निजामाबाद थाना अध्यक्ष आरपी सिंह, एसडीएम निजामाबाद सहित सभी पुलिस बल मौके पर मुस्तैद रहें ग्राम प्रधान फरिहा अबू बकर खान ने ईद उल अजहा के बारे में बताया की आज के दिन सभी मुस्लिम समाज के लोग जानवरो की कुर्बानी करते है और यह त्यौहार भाई चारा कायम रखने का संदेश देता है । निजामाबाद थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा आज हम लोगो की मौजूदगी में ईद उल अजहा की नमाज फरिहा के लोगो ने अदा की यहां पर लगभग आठ सौ लोगो ने शांति पूर्ण तरीके से नमाज़ अदा की इस मौके पर ,थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद सिंह, व फरिहा चौकी इंचार्ज सुल्तान सिंह व थाने के कांस्टेबल , उप जिलाधिकारी निजामाबाद, लेखपाल फरिहा राम प्यारे, ग्राम प्रधान अबू बकर खान,सहित सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे।