आजमगढ़ फरिहा ग्राम प्रधान अबू बकर खान ने आवास के 25लाभार्थियों को सौंपी चाबी

Up Crime Express
0

 आवास की चाभी पाकर खिले गरीबों के चेहरे 

आजमगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाइव प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को आवास की चाबी का वितरण किया। शासन के निर्देशानुसार फरिहा ग्राम प्रधान अबू बकर खान ने अपने कार्यालय पर 7 जुलाई को आवास के कुल 25 लाभार्थियों को चाबी सौंपी।मुख्य वक्ता के तौर पर बोलते हुए प्रधान अबूबकर खान ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की मंशा है कि हर गरीब और पात्र व्यक्ति के पास अपनी छत हो। गांव के अंतिम पात्र व्यक्ति तक सरकारी एवं जनकल्याणकारी योजनाएं पहुंचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रधान ने कहा सरकार पूर्ण रूप से जरूरतमंदों और गरीबों की हिमायती है।ग्राम फरिहा सेक्रेटरी अजीत सिंह ने संचालन करते हुए कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति आवास से वंचित न हो यह हमारी प्रतिबद्धता है। इस मौके पर ग्राम प्रधान फरिहा अबू बकर खान,सेक्रेटरी अजीत सिंह आदि ग्राम वासी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top