Type Here to Get Search Results !

आजमगढ़ के यह बाबा रामप्रीत तंत्र-मंत्र से करते हैं लोगों का भला ये है इनका कहना

0

 लोगो का विश्वास है मुझ पर निसुल्क सेवा करता हूं मैं 


आजमगढ़ जन हित विकाश एवं जन कल्याण समिति के उप प्रबंधक बाबा रामप्रीत ने कहा की हम लोग समाज सेवा करते है हर प्रकार से करते हैं जैसे किसी गांव में आने जाने का रास्ता न हो तो उस रास्ते को बनवाने के लिए सरकार को ज्ञापन देना रास्ते के मरम्मत के लिए मांग करते है  और गरीब लोगों को आवास दिलवाने के लिए भी हम लोग प्रयास करते अब तक हम लोगों ने 16 लोगों को आवास दिलवाया है उन्होंने बताया कि और हम तंत्र मंत्र की विद्या से भी लोगों का भला करते हैं अब तक तीस हजार लोगो का भला कर चुके है अगर तंत्र मंत्र की विद्या के बारे में उन्होंने बताया कि जब मैं 18 वर्ष का था तो मुझे दिव्य शक्ति प्रदान हुई और भगवान ने हमें लोगों की भलाई के लिए चुना जिसका मैं सदा आभारी रहूंगा संस्था से जुड़े एडवोकेट सुरेंद्र यादव ने बताया कि हम लोग संस्था को मजबूत करने के लिए लोगों को उनका हक दिलवाने के लिए हर तरह से धर्मनिरपेक्ष सेवा करने का कार्य करते हैं  तंत्र मंत्र के बारे में उन्होंने बताया कि लोगों का रे बाबा रामप्रीत पर विश्वास हो गया है जिसके लिए लोग दूर-दूर से अपनी समस्याओं को लेकर बाबा रामप्रीत के पास आते हैं अगर हम बात करें निजामाबाद तहसील में तो वहां पर किसी भी चीज का नेमप्लेट नहीं लगा है कि जिससे लोग जाकर अपने लेखपाल या अपने किसी भी ग्राम सभा से जुड़े अधिकारी को पहचान सके या  मिल सके जिस के संबंध में मैंने ज्ञापन भी लिखा तो निजामाबाद तहसील प्रशासन ने पैसे का अभाव दिखा कर बात को टाल मटोल दिया अगर हम बात करें भदुली से आजमगढ़ जाने वाले सड़क की तो वहां पर सड़क  इस कदर है कि बारिश के मौसम में पानी और सड़क इस कदर हो जाता है कि का पता ही नहीं चलता की किधर सड़क है किधर पानी अगर समय रहते नहीं बना तो  किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close