मुख्य अतिथि आजमगढ़ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर प्रदीप शर्मा रहे
फरिहा आज़मगढ़ निजामाबाद तहसील क्षेत्र के सुदनपुर गौरा पट्टी असिलपुर में आज़मगढ़ महिला महाविद्यालय का उद्घाटन आज प्रदीप कुमार शर्मा कुलपति महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आज़मगढ़ के द्वारा किया गया उन्होंने कहा कि शिक्षा से इंसान दुनिया कि कोई भी सफलता प्राप्त कर सकता और क्षेत्र कि बालिकाओं को दूरदराज ने जाकर नजदीकी स्थान पर महाविद्यालय हो और बहुत अच्छी सुविधा हो तो क्षेत्र का विकास होगामहिला महाविद्यालय के प्रबधक महफूज खान ने बताया कि इस महाविद्यालय को बी ए बी एस सी कि मान्यता मिली हुई है और बालिकाओं का प्रवेश किया जा रहा है जिसमें हिंदी अंग्रेजी भूगोल गृहविज्ञान समाज शास्त्र शिक्षा शास्त्र उर्दू आदि कि शिक्षा दी जायेगी और आधुनिक लैब व्यायामशाला खेलकुद का मैदान और महाविद्यालय के वाहन से आने जाने कि सुविधा उपलब्ध रहेगी इस अवसर पर अलाउद्दीन चेयरमैन निजामाबाद अरुण कुमार मिश्र लालू अबुबकर खान प्रधान फरिहा धर्मेन्द्र गौड़ वीरेन्द्र गौड़ आदि लोग उपस्थित थे अंत मे प्रबन्धक महफूज खान ने आये हुए सभी लोगों का आभार प्रकट किया।
ब्यूरो रिपोर्ट अरशद जमाल खान