फरीहा बाजार में आईजी व एसपी ने भारी पुलिस बल के साथ किया फ्लैग मार्च

Up Crime Express
0

 फरीहा बाजार में आईजी व एसपी ने भारी पुलिस बल के साथ किया फ्लैग  मार्च


निजामाबाद थाना के फरिहा बाजार में पुलिस ने रूट मार्च किया,जिस का निरीक्षण डीआईजी अखिलेश कुमार और एसपी अनुराग आर्य ने किया.एसपी सिटी शैलेंद्र लाल भी मौजूद रहे,
 सीओ सदर गोपाल स्वरूप बाजपेई के नेतृत्व में रूट मार्च किया गया.एक बार तो इतनी अधिक संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती से बाजार वासी सहम गए.जब पता कि रूट मार्च होने जा रहा है तब जान मे जान आई,
पुलिस रूट मार्च में निजामाबाद प्रभारी सच्चिदानंद यादव, गंभीरपुर थाना प्रभारी स्वतंत्र देव सिं,रशीदगंज चौकी इंचार्ज शमशाद अली,फरिहा चौकी कार्यवाहक इंचार्ज कुलदीप सिंह समेत लगभग ढाई दर्जन पुलिसकर्मी उपस्थित रहे.
इस मौके पर शिया समुदाय के फरिहा और फत्तनपुर के एक दर्जन लोग उपस्थित रहे फरिहा प्रधान अबू बकर खान ने एसपी के साथ मोहर्रम के विषय में वार्ता करते हुए देखे गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top