यूपी/कालपी कर्बला गेट के सामने सड़क दुघर्टना में गई युवक की जान
पूरा मामला कालपी कोतवाली करवला गेट के सामने का है अदनान सलमानी पुत्र खलील सलमानी (महोल्ला मैदान पूरा)जिसकी उम्र करीब 16साल बताई जा रही है सुबह अदनान घर से किसी जरूरी काम से जा रहा था जैसे ही ये नेशनल हाईवे के पास पहुंचा तो पीछे से आ रही एक अज्ञात वाहन ने इसे ईतनी जोर टक्कर मारी की यह वाहन में फस गया और इस को घसीटते हुए 200 मीटर तक ले गई और घासीटने के कारण इसके शरीर के परखच्चे उड़ गए और उसकी मौके पर ही मौत हो गई घटना की सूचना मिलते ही अस्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया दुर्घटना की सूचना घर पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया।