Type Here to Get Search Results !

आजमगढ़, 120 वर्षो तक जीवित रही परशोतमी देवी, 18 अगस्त को ली अंतिम सांस

0

 अगर आप प्राकृत के बनाये गए नियमों के अनुसार चले तो आराम से आप 100 साल तक जीने का आकडा पार कर सकते 


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से ये खबर है ..और ये खबर आपको चौकाने पर मजबूर कर देगी | इस खबर में एक ऐसी महिला का जीकर हम करेंगे जिसका जन्म सन 1904 में हुआ था | लगभग 120 वर्ष जीने के बाद आज इस महिला ने इस जहाँ से अलविदा कह दिया | यानी 18 अगस्त 2023 को इस महिला ने अंतिम सांस ली | हम बात कर रहे हैं आजमगढ़ जनपद के निज़ामाबाद थाना क्षेत्र के नंदपुर गाँव में जन्मी स्व. परशोतमी देवी पति लौटन यादव की | आज इनके परिवार में जहाँ एक तरफ गम का माहौल है तो वहीँ दूसरी तरफ ख़ुशी भी है | मिडिया से बात करते हुए लोगों ने बताया कि इतने लम्बे समय तक जीना एक सामन्य मनुष्य के लिए बहुत कठिन होता है लेकिन स्व. परशोतमी देवी ने ये साबित कर दिया है कि अगर आप प्राकृत के बनाये गए नियमों के अनुसार चले तो आराम से आप 100 साल तक जीने का आकडा पार कर सकते हैं |परशोतमी देवी का जन्म 01 जनवरी1904 को एक किसान परिवार में हुआ था जिनका स्वर्गवास,18 अगस्त 2023 को हुआ | इनके परिवार की बात करें तो इनके परिवार में पौत्र अरविंद यादव, पौत्र बधु कुसुम यादव, पुत्र फिरतु यादव, मित्तु यादव, सुधीराम यादव, पुत्री कमला, सुभावती, प्रभावती, दामाद लालजी,मुन्नीलाल,राम लगन, भतीजा रामजियावन यादव, रामानंद, बाबूलाल, चंद्रेश, बिरदेश, कमलेश , श्रीकेश,बबलू, दुर्गेश,रामकेश, पौत्र, अनिल,सुनील, शुसील,सोनू, दीपक , संदीप, नाती निखिल, आर्यन शामिल है |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad