Type Here to Get Search Results !

जालौन में शनिवार को सैलून चलाने वाले 50 वर्षीय शख्स ने दुकान के अंदर ही फांसी लगाकर जान दे दी,

0

मौत की खबर सुनते ही घर में मचा कोहराम 


जालौन में शनिवार को सैलून चलाने वाले 50 वर्षीय शख्स ने दुकान के अंदर ही फांसी लगाकर जान दे दी, इस बारे में तब जानकारी हुई जब उसकी दुकान पर कटिंग और सेविंग कराने के लिए ग्राहक पहुंचे जिन्होंने फंदे पर लटकते हुए सैलून संचालक को देखा तत्काल पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची जिन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना कदौरा थाना कस्बे की है यहां कदौरा नगर के सिद्धार्थ नगर मोहल्ले का रहने वाला रघुवीर सविता (50) पुत्र शिवराम सविता सैलून की दुकान चला कर अपना गुजारा करता था जिसने शनिवार को अपनी ही सैलून की दुकान पर अज्ञात करणों से साफी से फांसी डालकर आत्महत्या कर ली इस बारे में तब जानकारी हुई जब कुछ ग्राहक सुबह के वक्त उसकी दुकान पर हेयर कटिंग और सेविंग करने पहुंचे जैसे ही ग्राहक दुकान के अंदर गया और दुकान पर रघुवीर को फंदे पर लटका हुआ देखा वह हैरान रह गए तत्काल इस बारे में आसपास के लोगों को अवगत कराते हुए पुलिस को जानकारी दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जिन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से फंदे पर लटके रघुवीर के शव को नीचे उतरा और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस बारे में कदौरा थाने के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि हेयर कटिंग का काम करने वाला रघुवीर शराब पीने का लती था वह लगातार शराब का सेवन करता था जिस कारण उसने यह कदम उठाया उन्होंने बताया कि मृतक की शराब पीने के कारण ही शादी भी नहीं हुई थी।

 *रिपोर्टर:- मोहम्मद शाहबाज (सीबू) कुरैशी कालपी जिला जालौन*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close