आखिर बड़ी मुसक्तों के बाद पकड़ा गया आदमखोर मगरमच्छ
जालौन/डाकोर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा सोमई में गांव के निकटवर्ती एक तालाब में मगरमच्छ होने से ग्राम वासियो में मचा हड़कंप ग्राम वासियों ने मगरमच्छ को तालाब एवं गांव के निकट देखकर बन रेंजर अधिकारी श्रवण कुमार यादव रेंज पचोखरा (एट) को अवगत कराया सूचना पाते ही तत्काल प्रभाव से सोमई ग्राम में मगरमच्छ पकड़ने की कवायत शुरू की गई और वन रेंज अधिकारी श्रवण कुमार यादव के कुशल नेतृत्व में वन विभाग की टीम द्वारा 5 दिन की कड़ी मस्कट के बाद आज मगरमच्छ को पकड़ पाया बताते चलें तालाब में अधिक पानी होने के कारण दो वाटर पंपों द्वारा तालाब के पानी को कम किया गया दो-तीन प्रकार के जाल डालकर कड़ी मशक्कत के बाद जल एवं रस्सों की सहायता से मगरमच्छ पर काबू पाया गया मगरमच्छ को पड़कर नदी बेतवा के लिए भेजा गया इस मौके पर क्षेत्रीया वन अधिकारी श्रवण कुमार यादव जी एवं सेवा निर्वत वन दरोगा करण सिंह वह वनरक्षक पुष्पेंद्र सिंह, वनरक्षक आशीष कुमार, वन रक्षक ज्ञान सिंह, वन प्रहरी कैलाश, महेंद्र, विश्राम, धर्मेंद्र कुमार, व स्थानी पुलिस थाना एट एवं ग्राम प्रधान सहित सैकड़ो ग्रामवासी मौजूद रहे।
रिपोर्टर:- मोहम्मद शाहबाज कुरैशी कालपी जिला जालौन