वीर सपूतों के बलिदान को कभी भी नहीं भूल पाएगा हमारा देश सदा याद रहेंगे हमारे वीर सपूत डॉ दानिश
आजमगढ़ के फरिहा में स्थित शेख मसूद इंटर कॉलेज में आज 77 स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया बच्चों ने तरह-तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम किए और इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में आजमगढ़ के जाने माने न्यूरो सर्जन डॉक्टर मोहम्मद दानिश रहे मीडिया से रूबरू होकर डॉ दानिश ने कहा कि आज मैं शेख मसूद इंटर कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आया हूं और मैं यहां पर जिस तरीके से बच्चों का कार्यक्रम देखा बहुत अच्छा लगा और उन्होंने स्कूल के बारे में कहा कि अगर मां बाप अपने बच्चों का साथ दें तो यह बच्चे शिक्षा की दुनिया में बहुत आगे जाएंगे,उन्होंने कहा कि मैं आजम अशफाक और स्कूल के प्रबंधक अहमद मसूद का धन्यवाद देता हूं जो इन्होंने मुझे यहां पर आने का मौका दिया और जब भी मेरी यहां जरूरत होगी मैं आने के लिए तैयार हूं मैं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं और शुभकामनाएं देता हूं, मीडिया से रूबरू होकर स्कूल की कुछ छात्राओं ने भी बताया स्वतंत्रता दिवस हम क्यों मनाते हैं स्कूल की छात्राओं ने कहा कि देश के लिए कुर्बान हुए वीर सपूतों के बलिदान को हम नहीं भूल सकते सदा याद करते रहेंगे उनकी कुर्बानी।
इस मौके पर प्रबंधक अहमद मसूद, डॉ मोहम्मद दानिश, हासिर खान, असमा मसूद,आजम अशफाक, प्रवीण श्रीवास्तव , सुनील श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।