ध्वजारोहण भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार एव विकास त्यागी ने संयुक्त रूप से किया
प्रो डॉ कमरुज़मा कुरैशी ने कहा कि हम सब देश वासियों के बुजुर्गों ने जो कुर्बानीया दी है
उसके बदले हमने आज़ादी मिलीं है
इस लिए हम सबको भाई चारा बनाकर देश कि एकता और अखंडता को मज़बूत बना कर रखना है
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल कुमार एव विकास त्यागी को पगड़ी एव शाल पहना कर सम्मानित किया गया -
कार्यक्रम में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर अध्यक्ष मुर्तजा कुरेशी, कादिर गोल्ड, अब्दुल समद,परवेज अब्बासी, नूर आलम, सोहेल कुरेशी, नावेद शहजाद अली एव समस्त स्टाफ वह स्कूल के सभी छात्र छात्राएं मौजूद रहे