एसडीएम ने घटनास्थल पर पहुंचकर संभाला मोर्चा
कंटेनर अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी ओर जाकर ट्रक को टक्कर मारते हुए कार से जा टकराया जिसके बाद कंटेनर और कार में भीषण आग लग गई इससे पहले कोई कुछ समझ पाता कंटेनर में फंसा चालक जिंदा जल गया, जबकि कर में सवार जेलर इस घटना में घायल हो गए,जिन्हें नजदीकी अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया आग की लपटों को देख उप जिला अधिकारी परमानंद सिंह एवं पुलिस क्षेत्राधिकार लक्ष्मीकांत गौतम ने किसी घटना को समझ कर सबसे पहले घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस विभाग को बुलाया,दमकल विभाग को बुलाया और स्वयं ही मोर्चा संभालते हुए आग पर काबू पाने का प्रयास किया घटना की सूचना लगते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा तत्पश्चात दमकल विभाग की गाड़ियों ने भी मोर्चा संभाल लिया, करीब 2 घंटे जिले की दमकल विभाग की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया तब कहीं जाकर प्रशासनिक अमला कीमदद से दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया इस दौरान झांसी कानपुर हाईवे करीब 2 घंटे बाद आईटी रहा इस दौरान सर्किल पुलिस के अलावा गरौठा सर्किल का पुलिस बल भी भारी मात्रा में मौजूद रहा।
बाइट- परमानंद सिंह.... उप जिलाधिकारी मोठ
बाइट- फायर विभाग
बाइट- जेलर के साथ उरई जेल का सिपाही
बाइट- पलटने वाले ट्रक का चालक
रिपोर्टर:- मोहम्मद शाहबाज (सीबू) कुरैशी कालपी जिला जालौन