यूपी पुलिस ने फिर ले ली एक मुस्लिम युवक की जान लगा गंभीर आरोप
Up Crime Expressअक्तूबर 14, 20230
फुरकान के घर वालों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए की थर्ड डिग्री टॉर्चर से ले ली मेरे बेटे की जान
उत्तर प्रदेश के लखनऊ की आम्रपाली पुलिस चौकी में पुलिस कस्टडी मे एक युवक फुरकान की मौत हो गई। वह ऑटो चलाता था। परिवार का कहना है कि पड़ोसी से विवाद के बाद सिपाही फुरकान को घसीटते हुए ले गए थे। जहा पुलिस की पिटाई से जान गई। युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजन देर रात पुलिस चौकी पहुंचे। वहां हंगामा किया और घेराव किया। पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं, पुलिस का कहना है कि युवक फुरकान बीमार था, इसलिए उसकी मौत हुई। वही परिजन फुरकान की मौत पुलिस की थर्ड डिग्री से होना बता रहे हैं। शरीर पर चोट होना भी परिजन बता रहे हैं।