मानसिक तनाव झेलने के बाद उत्तर प्रदेश के दरोगा ने आत्महत्या की कोशिश कर डाली
उत्तर प्रदेश सहारनपुर के कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र में ट्रेन के आगे कूदकर कोतवाली सदर बाजार में तैनात उप निरीक्षक योगेंद्र शर्मा ने आत्महत्या की कोशिश की। इसके पीछे मानसिक तनाव बताया गया हैं।
जनपद बुलंदशहर के सैदपुर निवासी 52 वर्षीय योगेश शर्मा कोतवाली सदर बाजार में काफी समय से उप निरीक्षक हैं। वह यहां पर विश्वकर्मा चौक के निकट किराए के मकान में रहते हैं। शनिवार की सुबह योगेश शर्मा घर से निकले और जिला अस्पताल पल के नीचे रेलवे ट्रैक पर चले गए। तभी उन्होंने एक ट्रेन के आगे कूदने की कोशिश की तो मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें बचा लिया, लेकिन हाथ ट्रेन से टकरा गया, जिससे उनकी हड्डी टूट गई।