अवैध खनन से ग्रामीणों में आक्रोश किसानों के खेत में कब्जा करने का आरोप
कदौरा (जालौन) लगभग एक माह पूर्व शुरू की गई मोरंग खदानों में घाट संचालकों द्वारा मनमानी तेज हो गई है कदौरा थाना क्षेत्र ग्राम भेदी खुर्द खंड संख्या 2 के मोरंग माफिया द्वारा बेतवा नदी का सीना चीर अवैध खनन करने का आरोप है ग्रामीणों के आरोप हैं कि खंड संख्या 2 भेड़ी खुर्द के आसपास किसानों को खेत है जिसमें मौरंग माफिया अपनी दबंगई के बल पर खेतों में कब्जा कर मौरंग उठा रहे हैं और बड़ी पोकलेण्ड मशीनों द्वारा बेतवा के बीच से अवैध खनन कर रहे हैं जिसका ग्रामीणों ने वीडियो भी वायरल किया है गौरतलब है की बेतवा नदी की मौरंग बुंदेलखंड ही नहीं बल्कि अन्य प्रति में भी बड़ी मांग होती है इसके लिए मौरंग माफिया अवैध खनन करके सरकार का करोड़ों का नुकसान करने में लगे रहते हैं मौरंग के अवैध खनन माफिया व खनन विभाग के बीच लुका छुपी का खेल चल रहा है कभी ओवरलोड तो कभी अवैध खनन के मामले सामने आने के बाद भी पट्टाधाराक कार्रवाई से बचते रहे खनन में एनजीटी राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ने मानकों की अनदेखी की जा रही है जिस वजह में खंड संख्या 2 भेदी खुर्द में जोरों से अवैध खनन किया जा रहा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया गया है
ब्यूरो रिपोर्ट:- यूपी क्राइम एक्सप्रेस