उजाले के लिए जली मोमबत्ती ने कर दिया हमेशा के लिए अंधेरा
कालपी के मोहल्ला अदल सराय में जमील शाह पुत्र सज्जाक शाह जो आंखों से नेत्रहीन है उसके घर का बिजली का कनेक्शन कट जाने के कारण रात में मोमबत्ती जलाई आंखों से दिखाई ना देने के कारण घर में मोमबत्ती से लगी आग जिससे सामान जलकर हो गया खाक उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन जिससे सरकार द्वारा आर्थिक मदद की जाए।
ब्यूरो रिपोर्ट:- मोहम्मद शाहबाज़ कुरैशी (सीबू) कालपी जिला जालौन