इसी तरह होता रहेगा विकास फरिहा प्रधान अबुबकर खान
आजमगढ़ युद्धस्थर पर फरिहा ग्राम सभा में हो रहा विकास का कार्य प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की योजनाव का लाभ उठा रहे हैं जनमानस ग्राम प्रधान अबुबकर खान आज ग्राम फरिहा में नाले व इंटरलॉकिंग का कार्य का निरीक्षण करने के दौरान मीडिया से रुबरु हो कर कहा की ये फरिहा रेलवे स्टेशन से रास्ता फरिहा गांव से जुड़ता है आज 150 मीटर इंटरलॉकिंग का निर्माण किया जा रहा है साथ ही पुराने नाले की मरम्मत व नए नाले का निर्माण कर पोखरे में लेजाकर मिलाया जायेगा ।
फरिहा का ये रास्ते बनने से फरिहा रेलवे स्टेशन पर जाने के लिए लोगो को बहुत आसानी हो जायेगा लगभग ये काम एक महीने चलेगा ।उन्होंने कहा की फरिहा का अधिकतर रास्ता व नाला बनवा दिया गया है।और जो बच गया है उसको भी बहुत जल्द करवा दिया जायेगा फरिहा में सरकार की स्वास्थ योजना आयुष्मान भारत का कार्ड 14 सौ लोगो बनवाया गया है और सभी आवास योजना के लाभार्थीयों को आवास दिलवाया गया है।