पशुओं की तस्करी से लोग में कभी आक्रोश व्यक्त है
फरिहा आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस कि मिली भगत से आजाद गोबंश को पकड़कर बध कर मोटी कमाई का धंधा लघु उद्योग का रूप ले लिया है इस धंधा करने बाले दिनभर निजामाबाद थाना में लग्जरी गाड़ियों से पहुँचकर क्षेत्र के मशहूर पकवान मिष्ठान और फल पहुचाते है और इनके गुर्गे थाना क्षेत्र में रैकी कर आजाद पशुओं को अबैध बुचरण खाना में पहुचाते है और रात भर में कई लाखों कि कमाई करते हैं यह सब कार्य पुलिस कि मिलीभगत से बड़ा व्यापार फल फूल रहा है जब क्षेत्र कि जनता बिरोध करती है तो पुलिस कुछ मजदूर टाइप इस गिरोह के लोगों को पकड़ कर जेल भेजकर झूठी वाहवाही ले लेती हैं 25 फरवरी को निजामाबाद थाना के बगल में तिग्गी पुर मुहल्ले के सुधाकर प्रजापति के गोबंश को काटकर बगल के मौर्य समाज के कुँआ में मुंडी और कटा हुआ गोबंश का अवशेष फेक दिया गया था पुलिस को सूचना दिया गया लेकिन पुलिस कुँआ में दिख रहे मुंडी को बैग बताकर चली गयी और जब मुहल्ले के लोग मोबाइल में बी डी ओ बना रहे थे तो थाना प्रभारी ने दो लोगों कि मोबाइल लेकर घटना स्थल पर पुलिस कि मौजूदगी का बी डी ओ डिलीट कर भगा दिया इसकी सूचना स्थानीय भाजपा नेताओं को हुई तो लोगों ने उच्च अधिकारियों अवगत कराया तो निजामाबाद पुलिस रात में कुँआ से कटे हुये गोबंश को निकालकर चार पशु तस्करों को पकड़ कर न्यायालय भेजा बड़ागाँव निवासी कन्हैया चौहान कि लाखों रुपया कि भैंस पशु तस्करों ने चुराकर ले गये और उन्होंने इसकी शिकायत थाना पर कि लेकिन आजतक मुकदमा भी नही लिखा गया पुलिस घर पर आकर खाना पूर्ति कर चली गयी फरिहा परसहा बड़हरिया सहरिया निजामाबाद मिर्जापुर सीही पुर आदि गाँव के छोटे मजदूर टाइप तस्करों को पकड़कर पुलिस जेल भेज चुकी है लेकिन पशुओं के तस्कर लग्जरी गाड़ियों से थाना की सभी सुविधाओं कि व्यवस्था करते हुए यह व्यपार खूब फलफूल रहा है थाना क्षेत्र में आजाद पशु रातों में गायब हो रहे हैं जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है थाना प्रभारी ने बताया निजामाबाद तिग्गी पुर कुँआ में बछड़ा कि मुंडी बरामद कर चार लोगों के खिलाफ गोबंश अधिनियम के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया और कई पशु तस्करों को जेल भेज दिया गया है कन्हैया चौहान के भैंस चोरी का पुराना मामला है निजामाबाद थाना क्षेत्र में ये चर्चा का विषय बना हुआ है