Type Here to Get Search Results !

भाजपा अल्पसंख्यक नेता हैदर अब्बास चांद ने सपा पर जमकर सदा निशान कहदी बड़ी बात

0

 तीसरी बार भारत के प्रधान मंत्री बनेंगे नरेंद्र मोदी हैदर अब्बास 


आज अल्पसंख्यक आयोग सदस्य उत्तर प्रदेश सरकार हैदर अब्बास चांद ने आजमगढ़ के दौरे पर फरिहा रॉयल रेस्टोरेंट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सपा पर जमकर सदा निशान हैदर अब्बास ने कहा कि हमें डर है कि कहीं अखिलेश यादव भी भाजपा को वोट न कर दें क्योंकि वह बहुत डरे हुए हैं और रही बात उनके विधायकों की तो उनके विधायक भाजपा के विकास को देखते हुए उनकी अच्छी नीतियों को देखते हुए वोट किए हैं सपा कांग्रेस के गठबंधन पर हैदर अब्बास ने कहा कि 2019 में भी यह दोनों गठबंधन किए थे भाई-भाई की तरह चुनाव लड़े थे लेकिन क्या हाल हुआ था सभी ने देखा था देश की जनता अब जान चुकी है और देख चुकी है की देश को अगर कोई आगे ले कर जा सकता है तो सिर्फ मोदी जी है भाजपा नेता माधो त्रिपाठी ने कहा कि हम किसी को बाटते नही है सबको साथ लेकर चलती है ,और ईडी के सवाल पर कहा कि ईडी का सहारा कांग्रेस भी लेती थी लेकिन हम नही लेते है जो दोषी है उसको सजा दी जाती है यही विपक्ष को हजम नही हो रहा है ,हमारी दस वर्ष की सरकार में कोई व्यक्ति हमारी पार्टी में दाग दार नही है ।बुल्डोजर पर कहा कि 
हमारा बुलडोजर गरीबों पर नहीं सिर्फ पेशावर माफियाओं पर चलता है आज तक हमारी सरकार ने किसी भी गरीब का घर नहीं तोड़ा है जो भी कानून का उल्लंघन करेगा उसको बक्सा नहीं जाएगा। हमारी सरकार जब से बनी है हमारी बहू बेटियां सुरक्षित हैं रात के 1:00 बजे भी अकेले सड़क पर निकल सकती है । इस मौके पर 
राज अल्पसंख्यक आयोग सदस्य उत्तर प्रदेश सरकार डॉक्टर हैदर अब्बास चांद
भाजपा नेता माधव त्रिपाठी जी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट जिला उपाध्यक्ष आदिल खान आज़मी इमरान ख़ान,मंडल अध्यक्ष अदनान शेख अल्पसंख्यक मोर्चा आदि लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close