Type Here to Get Search Results !

-डि.प्रेस क्लब सहारनपुर और प्रेस एसोसिएशन देवबंद के तत्वावधान में हुई विचार गोष्ठी

0

 समाज को आईना दिखाता है पत्रकार    डा. नवाज देवबंदी


प्रतीक चिन्ह भेंट कर प्रेस क्लब से जुड़े जनपद के पत्रकारों को किया गया सम्मानित
जनवाणी संवाददाता, देवबंद। डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब सहारनपुर एवं प्रेस एसोसिएशन देवबंद के संयुक्त तत्वावधान में विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें अंतर्राष्ट्रीय शायर डा. नवाज देवबंदी ने पत्रकारिता को समाज का आईना बताया। कार्यक्रम में प्रेस क्लब से जुड़े जनपद के समस्त पत्रकारों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया।
स्टेट हाईवे 59 स्थित जामिया तिब्बिया मेडिकल कालेज के ताहिर हॉल में आयोजित हुए कार्यक्रम का उदघाटन प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान व मेडिकल कालेज के सचिव डा. अनवर सईद ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अंतर्राष्ट्रीय शायर डा. नवाज देवबंदी ने कहा पत्रकारिता बेहद अहम जिम्मेदारी है इसका निर्वहन वहीं लोग सही तरीके से कर सकते हैं जो इसके लिए प्रशिक्षित हो। उन्होंने कहा कि चिंता की बात है कि पत्रकारिता के मिशन में कुछ लोग ऐसे भी शामिल हो गए हैं जिन्होंने इसे व्यवसाय बना लिया है। जिसका बुरा असर पूरे पत्रकार जगत पर पड़ रहा है। उन्होंने सभी से अपने पद और संस्थान की गरिमा को ध्यान रखते हुए अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने का आह्वान किया। कार्यक्रम को प्रेस एसोसिएशन देवबंद के अध्यक्ष मनोज सिंघल, उ.प्र. प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष अशरफ उस्मानी, डि. प्रेस क्लब के महामंत्री सुधीर सोहल, वरिष्ठ लेखक कमल देवबंदी, समाजसेवी नजम उस्मानी, पत्रकार अरविंद टेबक, प्रशांत त्यागी, मनसब अली परवेज, अनूप सैनी, डा. राकेश गर्ग, सुनील चौधरी, धीरज चौधरी, श्रवण कुमार आदि ने भी सम्बोधित किया। समारोह में डा. नवाज देवबंदी ने अपने खूबसूरत शेर सुनाकर समां बांधा। इस दौरान पत्रकार ठा. नकली सिंह, अशोक पुंडीर, सहेंद्र पुंडीर, ऋषिपाल राणा, अश्विनी रुहिला, जुबैर पुंडीर, जीशान खान, जावेद राणा, राजेश्वर शर्मा, शमीम मंसूरी, अरविंद गुप्ता, जसवीर यादव, राव शमीम, सोनू राणा, रियासत खान, आशीष यादव, मोहम्मद नौशाद समेत डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब सहारनपुर और प्रेस एसोसिएशन देवबंद के समस्त पत्रकार मौजूद रहे। संचालन वरिष्ठ पत्रकार आबाद अली ने किया। पत्रकार मोईन सिद्दीकी व फहीम उस्मानी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया

  ब्यूरो रिपोर्ट जहांगीर खान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close