Type Here to Get Search Results !

देवबंद में मंगलामुखियो के गुरु चेल्ले का विवाद गहराया,चेल्ले ने गुरु पर लगाए गंभीर आरोप

0

 मामला देवबंद स्थित किन्नरों के गुरु चेल्ले का है


चेल्ले ने गुरु पर लगाया धर्म परिवर्तन करने का आरोप,गुरु ने आरोपों को‌ बताया निराधार,उनकी सीमा में जबरन घुसकर बधाई मांगता है चेल्ला
 मामला देवबंद स्थित किन्नरों के गुरु चेल्ले का है
किन्नर भले ही अलग-अलग समाज से हो लेकिन उनका समाज ही किन्नर समाज होता है ऐसा ही एक मामला सहारनपुर के देवबंद से प्रकाश में आया है जहां एक चेल्ले ने अपने गुरु पर उसका बधाई क्षेत्र देने के लिए धर्म परिवर्तन करने का आरोप लगा दिया जबकि गुरु ने इस धर्मांतरण के आरोप को झूठा बताया। देवबंद के गांव नन्हेडा आशा निवासी कोमल किन्नर ने बताया कि करीब 20 साल पहले वह देवबंद की गद्दी किन्नर संगीता उर्फ गुजरी के संपर्क में आकर उसके साथ रहकर बधाई मांगने का कार्य करती थी और वह उसे अपना गुरु किन्नर मानती थी किन्नर 
गुरु संगीता गुजरी ने शासन प्रशासन मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से कार्रवाई करने की गुहार।

देवबंद(सहारनपुर)
रिपोर्ट/ मु० मुजक्किर अहमद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close