इस घटना का वीडियो और फोटो वायरल
आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सौ शैय्या चिकित्सालय के समीप शनिवार की सुबह यांत्रिक खराबी के चलते अनियंत्रित होकर हाइवे के किनारे खाई में पलटे पिकअप वाहन पर लदे मुर्गे आसपास के ग्रामीण लूट ले गए। जिले से ढाई लाख कीमत के मुर्गे लादकर पिकअप वाहन चालक जफिउल्लाह शनिवार की सुबह अपने सहयोगी के साथ अंबेडकरनगर जनपद जा रहा था। मुर्गा लदा पिकअप वाहन अतरौलिया कस्बे से सटे सौ शैय्या चिकित्सालय के समीप पहुंचा की तभी वाहन का साफ्ट अचानक टूट गया और वाहन अनियंत्रित होकर हाइवे के किनारे खाई में पलट गया। इसकी जानकारी आस-पास रहने वाले ग्रामीणों को हुई और तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। मौके का लाभ उठाते हुए गांव के लोगों में वाहन में लदे मुर्गों को लूटने में होड़ मच गई। देखते ही देखते ग्रामीण ढाई लाख कीमत के मुर्गे लूट ले गए। इस घटना में वाहन चालक को मामूली चोटें आई हैं।