पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के जनाजे में उमड़ा जन सैलाब
Up Crime Expressमार्च 30, 20240
अगर वो माफिया होते तो इतने लोग उनके लिए क्यों रोते ?
गाजीपुर पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी बंदा जेल बंद थे और उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई इस घटना से राजनीति भी गर्म हो गई लेकिन पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी का पोस्ट मार्टम के बाद उनका सव कड़ी सुरक्षा के साथ उनके गांव गाजीपुर लाया है उनके जनाजे में उनके चाहने वाले हिंदू मुस्लिम सभी वर्ग के लोगो का जन सैलाब उमड़ा पड़ा पुलिस की बैरीगेडिं के बाद भी जनता उनका आखिरी बार चेहरा देखने के लिए उमड़ पड़ी आज 10 बजे उनको सुपुर्दे खाक कर दिया गया लोगो कहना ये भी है की अगर वो माफिया होते तो इतने लोग क्यों आते वो किसी का घर उजड़े होते तो हम लोग क्यों उनके लिए रोते ।