अशफाक अहमद ने कहा हमारी पार्टी में हर समुदाय को मिलता है एक जैसा सम्मान
उत्तर प्रदेश सरकार मे शामिल होने पर ओमप्रकाश राजभर को कैबिनेट मंत्री पंचायती राज और मुस्लिम अल्पसंख्यक वक्फ बोर्ड और हज विभाग मिलने पर ज़िला प्रवक्ता पश्चिमी जोन आजमगढ़ असफाक अहमद दी बधाई और अशफाक अहमद ने कहा पार्टी विस्तार के लिए हम पुरी ताकत झोंक रहे है और लोक सभा चुनाव इस बार और मजबूती से हम लोग लड़ेंगे प्रवक्ता असफाक अहमद ने कहा हम जन समपर्क और पार्टी के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं और हमारी पार्टी में सभी समुदाय के लोग तेजी से जुड़ रहे है ,इस बार लोक सभा का चुनाव इतिहासिक होने जा रहा है।
क्यों की पार्टी का हर पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपनी पूरी मेहनत और लगन से हर गांव गांव जा कर लोगो से जन संपर्क कर रहा है ,आज जो लोग हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष पर उंगली उठा रहे है उनको लोक सभा चुनाव में पता चल जायेगा ओपी राजभर हमेशा लोगो के हक की बात किए तो यही लोगो को बुरा लगा लेकिन अब मंत्री बनने के बाद लोगो का हर तरह से सहयोग कर रहे हैं।
प्रवक्ता अशफाक अहमद ने ओपी राजभर को नई और बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर अपने कार्यकर्ताओं संग बधाई दी।