आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न करने का पुलिस पर लगाया आरोप
रिपोर्ट/ मु० मुजक्किर अहमद
देवबंद, 28 अप्रैल। बुजुर्ग पर रेप का आरोप लगाने वाली पीडिता और उसके परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। कहा कि कार्रवाई न होने से आरोपी खुलेआम घुम रहे हैं और उन पर लगातार फैसले का दबाव बना रहे हैं। भायला पुलिस चौकी क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने 23 अप्रैल को पडोस में रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग पर 16 वर्षीय भतीजी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी। इसमें उसके दो बेटों को भी आरोपी बनाया गया था। रविवार को पीडिता और उसके परिजनों ने पत्रकारों को आप बीती सुनाई। कहा कि एक सप्ताह गुजरने के बाद भी पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। जिसके चलते आरोपी खुलेआम घुम रहे हैं और उन पर लगातार फैसला करने का दबाव बना रहे हैं। बताया कि दो दिन पूर्व पीडिता के मजिट्रेट के समक्ष बयान भी दर्ज हो चुके हैं। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच उपरांग आगे की कार्रवाई की जाएगी।