Type Here to Get Search Results !

दर्जनों लोगों ने ऑटो चालक को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल; जांच के आदेश

0

निज़ामाबाद थाना प्रभारी को सौंपी गई जांच मामला दर्ज 




आजमगढ़ के निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहां चौक पर एक ऑटो चालक की तीन दर्जन से अधिक लोग जकर पिटाई कर रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के साथ ही एसओ निजामाबाद को जांच सौंपी है।
वायरल हो रहे वीडियो में एक आटो चालक को कुछ लोग लात-घुंसे से पीट रहे। घटना गुरुवार की रात लगभग 11 बजे की बताई जा रही है। ऑटो चालक को मारपीट कर अधमरा कर मनबढ़ मौके से फरार हो गए। 
वायरल हुए वीडियो से पता चल रहा है कि फरिहा के असीलपुर हरिजन बस्ती के पास चार पहिया वाहनों पर सवार तीन दर्जन से अधिक लोगों ने एक आटो को रोका और उसके चालक की पिटाई शुरू कर दिया। आटो में उस वक्त कोई लड़की बैठी हुई थी। वह लड़की कौन थी कुछ ज्ञात नहीं हो सका। 
बोले अधिकारी
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज कर एसओ निजामाबाद को प्रकरण की जांच कर जरूरी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close