लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने तेज किया चैकिंग अभियान
आजमगढ़। जनपद पुलिस आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए अपना चक्रमण व चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। इसके तहत मंगलवार को मुबारकपुर पुलिस ने तीन तो रानी की सराय पुलिस ने एक व्यक्ति को तमंचा व कारतूस के साथ पकड़ा। चारों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया है।
मुबारकपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान गजहड़ा मोड़ के पास चेकिंग के दौरान अभिषेक यादव प अभय यादव निवासी नसीरूद्दीनपुर को पकड़ा। तलाशी लेने पर दोनों के पास से एक-एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। इसी क्रम में मुबारकपुर पुलिस ने ही मंगलवार को इस्लामपुर में एक संदिग्ध युवक को रोक कर चेकिंग किया तो युवक के पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में युवक ने अपना नाम आशीष यादव निवासी गजहड़ा थाना मुबारकपुर बताया। वहीं रानी की सराय संवाददाता के अनुसार थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान सिरसाल अदरशपुर मोड़ से अताउल्लाह निवासी सिरसाल को गिरफ्तार किया। इसके पास से भी पुलिस ने तमंचा व कारतूस बरामद किया।