पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर की गोली मारकर हत्या,
Up Crime Expressअप्रैल 16, 20240
हत्या की वजह पुरानी रंजिशबताई जा रही है
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में पुरानी रंजिश को लेकर पूर्व सांसद धनंजय सिंह के समर्थक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली लगने के बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं इस वारदात से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, इस वारदात की इलाके में खबर फैलते ही पूर्व सांसद धनंजय सिंह के समर्थकों का जिला अस्पताल में तांता लग गया। पूरा मामला सिकरारा थाने के रीठी गांव का बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे हैं।