उन्नाव एक बेटी चढ़ी दहेज की भेंट दहेज लोभियों ने कर दी हत्या
Up Crime Expressअप्रैल 28, 20240
आठ दिन पहले ही हुई थी शादी
रिपोर्टर मीनू धमीजा
उन्नाव नवविवाहिता की हत्या से हड़कंप। दहेज की मांग ना पूरी होने पर की हत्या। गला दबा कर की गयी विवाहिता की हत्या। विवाहिता का 8 दिन पहले हुआ था विवाह। हत्यारोपी पति को पुलिस ने हिरासत में लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के जाजमऊ का मामला।