हालत बिगड़ने पर परिजन अस्पताल लेकर गए जहां उसे मृत्यु घोषित कर दिया गया
उरई(जलौन)। माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बंगरा में सोमवार को एक युवती ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।थाना चुर्खी के ग्राम सरसई निवासी महेश कुशवाहा की 19 वर्षीय पुत्री खुशबू बीए की छात्रा थी और पिछले डेढ़ महीने से अपने फूफा भोले कुशवाहा निवासी ग्राम बंगरा थाना माधौगढ़ के घर पर रह रही थी। बताया जाता है कि सोमवार को खुशबू ने किन्हीं कारणों से जहर खा लिया। जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई। घर के लोगों ने उसे नाजुक हालत में उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि आत्महत्या की वजह क्या है, यह परिजन नहीं बता सके।