Type Here to Get Search Results !

यूपी: तीसरे चरण की 10 सीटों पर 100 प्रत्याशी मैदान में

0

 

सपा के गढ़ में डिंपल और आदित्य की किस्मत दांव पर

यूपी के तीसरे चरण की दस सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। नामांकन वापस लेने की आज अंतिम तारीख थी। अंतिम दिन चार प्रत्याशियों के नाम वापस लिए। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए सोमवार को नाम वापसी की अंतिम तारीख को चार ने अपने नामांकन वापस लिए। संभल, फतेहपुर सीकरी, बदायूं और बरेली में एक-एक उम्मीदवारों ने दावेदारी वापस ली। इसी के साथ तीसरे चरण की कुल 10 सीटों पर 100 प्रत्याशी मैदान में हैं।मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा सीट में 13 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाये गए थे। इसमें एक प्रत्याशी तूबा ने अपना नामांकन वापस लिया। हाथरस (अजा) से 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। आगरा (अजा) से 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। फतेहपुर से 10 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध मिले। एक ने नाम वापस लिया। फिरोजाबाद में 7, मैनपुरी में 8, एटा में 10 प्रत्याशी मैदान में हैं। बदायूं से 12 प्रत्याशी थे। एक ने नाम वापस लिया। आंवला में 9 और बरेली में 13 प्रत्याशी मैदान में हैं।

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए अब तक 45 नामांकन
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि चौथे चरण में 13 लोकसभा क्षेत्रों और ददरौल विधानसभा उप निर्वाचन के लिए अब तक 45 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए। 22 अप्रैल को 24 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसके पहले 21 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। ददरौल विधानसभा उप चुनाव के लिए 22 अप्रैल को दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया।मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चौथे चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 25 अप्रैल है। नामांकन पत्रों की जांच 26 अप्रैल को की जाएगी। 29 अप्रैल को नाम वापसी होगी। इसके बाद इन निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की सूची अन्तिम हो जायेगी। चौथे चरण का मतदान 13 मई को होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close