Type Here to Get Search Results !

आजमगढ़: डेढ़ घंटे तक युवक को पीटते रहे दबंग वीडियो वायरल

0

 मामले को दबाने में लगी स्थानीय पुलिस 


मामले को दबाने में लगी स्थानीय पुलिस 





आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। कुछ दबंगों द्वारा एक आटो चालक को लात घूसों व डंडे से पिट रहे है  जब इनको लगा की वो अब मर चुका है तब ये फरार हो गये। स्थानीय लोगों की सूचना देने के एक घंटे बाद पहुंची पुलिस ने उसे खेत में अधमरे की हालत में पाया तब उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। मामला बीती रात करीब 11 बजे का है। युवक की पहेचान बेरेन्द्र यादव पुत्र सुभाष यादव ग्राम छित्तुपत्ति थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ के रुप में हुई है 
जानकारी के अनुसार फरिहा पुलिस चौकी के असीलपुर हरिजन बस्ती के पास बीती रात करीब 11 बजे जा रहे एक आटो चालक को करीब 30-35 की संख्या में चार पहिया व दो पहिया वाहन से आये दबंगों द्वारा आटो को रोककर चालक को मारना पीटना शुरू कर दिया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार उसे करीब 800 मीटर दूरी तक लखनऊ-बलिया मार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पम्प के पास मारते पीटते हुए ले जाया गया। वहां पर उसे मरा हुआ समझकर फेंक दिया गया। इस घटनाक्रम का वीडियो बनाने पर एक पत्रकार को भी दबंगों द्वारा मारापीटा गया। स्थानीय लोगों द्वारा जब इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी तो सूचना के करीब एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहंुची और अधमरे आटो चालक को स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जाया गया जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटनाक्रम को लेकर इस बात की चर्चा जोरों पर है कि उक्त आटो चालक कुछ लोगों को लेकर उनके गन्तव्य पर छोड़ने के लिए जा रहा था। आटो में एक लड़की भी सवार थी। मौके पर पहुंचे दर्जनों लोग उस लड़की के परिवार के लोग थे जिसे देखकर आटो में बैठे लोग मौका देखकर फरार हो गये। मौके पर मौजूद आटो चालक उक्त दबंगों के कोप भाजन का शिकार हो गया। इस बावत निजामाबाद थाना पुलिस द्वारा बात की गयी तो पुलिस द्वारा घटना से जुड़ी कोई बात यह कहते हुए बताने से इनकार कर दिया गया कि जब तक हमें तहरीर नहीं मिल जाती हम कुछ भी नहीं बता सकते। ताकि वीडियो में बे रहमी से युवक को पिट रहे दबंग ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close