बचने के लिए चौकी के नीचे छिपी थी
आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के महुला पिपरौली गांव में रविवार की सुबह अज्ञात कारणों से मड़ई में आग लग गई। जिससे पूरी गृहस्थी ही जल कर राख हो गई। वहीं आग से बचने के लिए चौकी के नीचे छिपी मासूम बच्ची की भी जलकर मौत हो गई। दो अन्य बच्चे भाग निकले, जिससे बाल-बाल बच गए। ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर जब तक आग पर काबू पाया तब तक सबकुछ जल कर राख हो गया था।
यह है पूरा मामला महुला पिपरौली गांव निवासी राजकुमार के पट्टीदार रामहित के घर रविवार को शादी थी। जिसमें शामिल होने के लिए राजकुमार की पत्नी शीला पहुंची थी। राजकुमार के चार बच्चे अपने रिहायशी मड़ई में मौजूद थे। पिता राजकुमार भी गांव निवासी गुड्डू पासवान के यहां आयोजित कार्यक्रम में भोजन बनाने के लिए गया था। सुबह अज्ञात कारणों से राजकुमार की रिहायशी मड़ई में आग लग गई। आग लगते ही राजकुमार की बेटी अंशिका (08) बचने के लिए चौकी के नीचे छिप गई। वहीं मौके पर मौजूद राजकुमार के दो अन्य बच्चे भाग कर बाहर निकल गए। मड़ई में आग लगते ही गांव में हड़कंप मच गया। आनन-फानन ग्रामीण आग बुझाने की कवायद में जुट गए। पास स्थित पोखरी में चार से पांच पंप लगाकर आग बुझाने की कवायद शुरू कर दी गई।