सहारनपुर के एक गांव के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का एलान कर दिया है। ग्रामीणों ने गांव में बहिष्कार का बैनर लगा दिया है।
सहारनपुर जनपद में तीतरों क्षेत्र के एक गांव में विकास कार्य न कराने से नाराज ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का बैनर गांव में लगा दिया है। बैनर पर लिखा है कि गांव में किसी भी दल का प्रत्याशी या नेता वोट मांगने ना आए।
तीतरों के ग्राम कोलाखेड़ी के मजरे में करीब 200 मतदाता हैं। यहां के निवासी बनारसी, देशराज, संदीप, राहुल, सियाराम, इंद्र, सोनू, प्रताप आदि का आरोप है कि क्षेत्र के सांसद, विधायक, ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत सदस्य आदि ने उनके मजरे की पिछले कई वर्षों से कोई सुध नहीं ली है। जबकि वह लोग बदहाली का जीवन जी रहे है। बिजली, पेयजल, सड़क, सफाई आदि समस्याओं से जूझ रहे हैं।