Type Here to Get Search Results !

कोविड वैक्सीन के विवाद के दौरान युवक की हार्ट अटैक से मौत

0

 जिम करते समय सिर में हुई दर्द फिर गिरा युवक हो गई मौत 


वाराणसी जिले के सिद्धगिरी बाग में एक जिम में व्यायाम करने से पहले युवक के सिर में अचानक तेज दर्द हुआ। दर्द के चलते वह जमीन पर गिर पड़ा। तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। 
सिद्धगिरी बाग के एक जिम में मंगलवार को एक युवक के सिर में तेज दर्द हुआ। वह जमीन पर गिर पड़ा आनन-फानन उसे महमूरगंज के एक अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की ब्रेन हेमरेज से मौत की आशंका जताई गई है।चेतगंज थाना क्षेत्र के पियरी का रहने वाला दीपक गुप्ता (32) बॉडी बिल्डिंग का शौकीन था। वह लगभग 10 वर्ष से जिम जाता था। रोजाना की तरह वह मंगलवार सुबह 9.30 बजे सिद्धगिरी बाग स्थित जिम पहुंचा। व्यायाम से पहले वह खुद को तैयार कर रहा था। जिम में मौजूद लोगों के अनुसार सिर में तेज दर्द के कारण अचानक दीपक जमीन पर गिर गया और तड़पने लगा। दीपक के दोस्तों के अनुसार वह काफी दिनों से अवसादग्रस्त भी था। उधर, सिगरा थानाध्यक्ष राजू सिंह ने बताया कि इस तरह की किसी घटना की जानकारी नहीं मिली है।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close