चोरी करने घर में घुसा चोर और करने लगा लड़की संग छेड़खानी
Up Crime Expressमई 02, 20240
लड़की की मां ने नामजद मामला कराया दर्ज
अहरौला थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति के घर में छत के रास्ते चोर घुसा। इस दौरान परिवार की एक लड़की की आंख खुल गई। वह उठ कर देखने गई तो घर में घुसे युवक ने उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दिया। लड़की के शोर मचाने पर परिजनों ने उसे पकड़ लिया तो मारपीट करते हुए वह भाग निकला। लड़की की मां ने आरोपी युवक के खिलाफ थाने में नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया है। पुलिस को दी तहरीर में वादी मुकदमा ने बताया कि गांव का ही मोनू राजभर 29 अप्रैल की रात छत पर चढ़ कर सीढ़ी से घर में चोरी की नीयत से उतर आया। आहट होने पर उसकी बेटी की आंख खुल गई। वह देखने के लिए बिस्तर से उतर कर आहट की तरफ बढ़ी तो मोनू ने उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी। लड़की ने शोर मचाया तो परिवार के अन्य लोग भी जाग गए और आरोपी युवक को पकड़ लिया। इसके बाद आरोपी ने हमला बोल दिया और मारपीट करते हुए मौके से फरार हो गया। वादी मुकदमा की तहरीर पर अहरौला थाना पुलिस ने मोनू राजभर के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।