Type Here to Get Search Results !

जौनपुर के युवक की मुंबई में मौत

0

 हादसे की खबर सुनते ही घर में मचा कोहराम 

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सिद्दीकपुर गांव निवासी युवक की शनिवार को मुंबई में कार की खिड़की में सिर दबने से दर्दनाक मौत हो गई। मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया।
सिद्दीकपुर गांव निवासी मोहम्मद तौफीक के तीन पुत्र हैं। बड़ा पुत्र विदेश में रहकर कमाई करता है। दो अन्य पुत्र मुंबई में रहकर एक निजी कंपनी में काम करते थे। परिजनों ने बताया कि तौफीक का सबसे छोटा पुत्र मोहम्मद आमिर(22) शनिवार सुबह कार को लिफ्ट में चढ़ाकर पार्क करने के लिए लेकर जा रहा था। इस दौरान वह कार की खिड़की खोलकर सिर बाहर किया तो खिड़की में उसका सिर फंस गया। इसके चलते मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रविवार शाम जब मृतक का शव घर पहुंचा तो चीख पुकार शुरू हो गई। आमिर के पिता ने बताया कि अभी हाल ही में आमिर घर आने की तैयारी कर रहा था। मौत की खबर ने अंदर से झकझोर कर रख दिया है। देर शाम परिजनों ने सिद्दीकपुर स्थित कब्रिस्तान में शव को दफन करवा दिया।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close