क्रेटा नही तो शादी नही ये सुनते ही रोने लगा गरीब बाप
मुजफ्फरनगर शादी के जोड़े में सज धज कर तैयार हुई दुल्हन दूल्हे का बेसब्री से इंतजार करते रही लेकिन शाम होने पर भी जब दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर नहीं पहुंचा तो शादी की खुशियों में मातम छा गया । दुल्हन व उसके परिजन शाम तक बारात का इंतजार करते रहे पर चौखट पर बारात नहीं आई तो पैरों तले जमीन निकल गई। खुशी का माहौल गम में तब्दील हो गया, दूल्हे ने शादी में क्रेटा कार की डिमांड पूरी न होने पर शादी से इंकार कर दिया। पीड़ित परिजनों ने पुलिस में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। दरअसल मामला मुजफ्फरनगर जनपद के थाना मंसूरपुर क्षेत्र के रसूलपुर दभेदी का है जहा आज मौ याकूब की बेटी की शादी थी। चितौड़ा निवासी अमीर आलम के साथ शादी होनी थी, लेकिन शादी के एंड वक्त में दूल्हे व उसके परिजनों ने बारात लाने से इंकार कर दिया। लड़की वालो को खबर लगी तो उनके पैरों तले जमीन निकल गई। लाखो का खर्च, खाना, सजावट, टेंट और मेहमान सब धरे रह गए। लड़की पक्ष का आरोप है कि दूल्हे ने दहेज में क्रेटा कार मांगी थी लेकिन लड़की के घर वालो ने वेगनार खरीद ली थी। इसी से नाराज़ दूल्हे ने शादी से साफ इंकार कर दिया। बताया गया कि शादी से पहले ही शादी का बाकी सब सामान दूल्हे के घर भिजवा दिया गया था और आज बारात आनी थी मगर आखिरी वक्त में बरात लाने से मना कर दिया गया। खुशी का माहौल गम में बदल गया।