ठेकेदार युवक को गढ़ा खोद कर दबा रहा था की मौके पर पहुंच गए परिजन फिर
जालौन के कालपी से मौरंग खदान मे ट्रक से दबकर युवक की मौत से मचा हड़कंप,परिजनों ने लगाए पुलिस औऱ ठेकेदार पर शव को छीनकर ले जाने के आरोप
मामला कालपी कोतवाली क्षेत्र के तरीबुलदा इलाके का है जहाँ बीती देर रात मौरंग खदान मे मौरंग के भरा ओवरलोड ट्रक पलट गया जिससे ट्रक के नीचे एक युवक की दबने से मौत हो गई
वहीं परिजनों व प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि युवक मौरंग के नीचे दब गया था जिसको ठेकेदार ने हेवीवेट पोकलेंड मशीन से निकाल कर गड्डा खोद कर गाड़ रहे थे तभी परिजनों व मोहल्लेवासियो ने पहुँच कर पुलिस को सूचना दी।वहीं परिजनों ने आरोप लगाया है कि मौके पर पहुंची पुलिस युवक का शव परिजनों से छीन कर रफूचककर हो गई जिसकी कोई भी जानकारी परिजनों को नही है।
जिसके बाद सैकड़ो लोगों ने कोतवाली कालपी का घिराव कर युवक के शव को लाने की मांग की फिलहाल पुलिस के सिपाहियो के आगे अपने कलेजे के टुकड़े को मांगती माँ का वीडियो सोशल मीडिया मे जमकर वायरल हो रहा है।
ब्यूरो रिपोर्ट:-
मोहम्मद शाहबाज़ कुरैशी (सीबू) कालपी जिला जालौन