दरिंदे बाप ने चार दोस्तों के साथ मिलकर किया था अपनी ही बेटी का रेप
Up Crime Expressमई 21, 20240
5 साल बाद चार दोस्तों सहित दरिंदे बाप को मिली उम्र कैद की सजा
UP : फर्रुखाबाद कोर्ट ने सोमवार को राजस्व विभाग के पूर्व लेखपाल प्रवेश तोमर और उसके दोस्तों मनोज शाक्य, विमल कुमार, विष्णु शरण रस्तोगी, सोनू तिवारी को उम्रकैद की सजा सुनाई है। प्रवेश तोमर अपनी सगी नाबालिग बेटी का रेप करता था और दोस्तों से भी करवाता था। परेशान मां ने बेटी को पिता से निजात दिलाने को जयपुर में एडमिशन दिलाया तो ये दरिंदा पिता भी उसकी आबरू लूटने उसके कमरे पर पहुंच जाता था। मामला 2020 में खुला था.. तब यह लोग जेल गए थे.. कोर्ट का फैसला आज आया है।