यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल 10वी व 12वी में टॉपर बच्चों को किया गया सम्मानित
Up Crime Expressमई 14, 20240
टॉपर बच्चों का मुंह मीठा करा कर दी गई बधाई
आजमगढ़। रोवा फरिहा में स्थित यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल जो बहुत कम समय में अपनी एक अलग पहचान बना चुका है , हर वर्ष की तरह इस बार भी 10वी व 12वी के स्कूल टॉपर बच्चों को स्कूल में सम्मानित किया गया ,विद्यालय की प्रिंसिपल उम्मेे अमेंना ने बताया की हमारे स्कूल में इस बार सभी बच्चों ने अच्छे अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है और आने वाले वक्त में और भी अच्छे अंक हमारे बच्चे लायेंगे, प्रिंसिपल ने बच्चो को शुभकामनाएं दी और उनके उज्वल भविष्य की कामना की , वही हाई स्कूल टॉपर आर्यन बिंद ने बताया की 94.4% अंक लाने में मेरे दादा जी और माता पिता और स्कूल के सभी शिक्षकों का सहयोग रहा है ,वही हाई स्कूल की छात्रा आराधना कन्नौजिया ने 80% अंक प्राप्त कर बताया की मैं अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और शिक्षकों को देना चाहूंगी और मैं भविष्य में सिविल सेवा की तैयारी करना चाहती हूं वही ,12 वी के टॉपर मोहम्मद फौजान ने 83.4% अंक प्राप्त कर बताया की मैं कभी नही सोचा था की स्कूल टॉपर कभी बनूंगा लेकिन आज कामयाब हुआ और इसका पूरा श्रेय अपने स्कूल के टीचर को देना चाहूंगा जो मुझे इतनी मेहनत से पढ़ाए थे।इस मौके पर प्रबंधक अब्दुल्लाह खान, प्रधानाचर्या उम्मे अमेना, निजामुद्दीन,अमर नाथ विश्वकर्मा,रिजवान अहमद, सऊद सिद्दीकी आदि लोग उपस्थित रहें।