पत्रकारों की बैठक संपन्न कराने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए
Up Crime Expressमई 18, 20240
पत्रकारों पर हो रहे हमलों पर भी की गई चर्चा
नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की एक बैठक सुभाष चोक स्थित। जनसंदेश के कार्यालय पर संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष सुधीर भारद्वाज एवं संचालन जहांगीर खान ने किया बैठक में आने वाली पत्रकारिता दिवस के संबंध में कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई नए जुड़े पदाधिकारी से शुल्क के विषय को लेकर चर्चा की गई बैठक में अंकित तायल अनुज राणा खराब सेहत के चलते वीडियो कॉल पर जुड़े बैठक में अपने संबोधन में सुधीर भारद्वाज ने कहा कि आगामी 1 तारीख को सिटी प्रेस क्लब देवबंद के सौजन्य से पत्रकारिता दिवस का एक कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमें हम सभी पत्रकारों को मिलकर कार्य को संपन्न करना है कार्यक्रम भवय और सुंदर होगा और पूर्ण गरिमामय होगा । अध्यक्ष अश्वनी गर्ग ने कहा की प्रतिमाह होने वाली बैठक अब कई महीने से नहीं हो रही थी जिसके चलते अब हर महीने बैठक होगी तथा सभी पत्रकार एकजुट होकर अपने संगठन को आगे बढ़ाएंगे पूर्व में क्या हुआ कौन गया कौन आया इस पर ध्यान न देते हुए हम एक हैं और अपनी एकता को बनाए रखना है। अपनी कलम को निष्पक्ष रखना है ।अंकित जैन ने कहा सोशल मीडिया पर हमारा ग्रुप नंबर वन है हमारे ग्रुप का हर मेंबर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है और नित्य हमारी यूट्यूब चैनल वह अखबारों की पीडीएफ बिना रुके प्रसारित होती है जहांगीर खान ने कहा कि अन्य कोई भी दल पत्रकारों का सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं है वही संगठन के बैनर तले एक दिवसीय प्याऊ लगाने का निर्णय भी सर्वसम्मति से लिया गया जिस पर सभी ने ताली बजाकर सहमति जताई कार्य का मुख्य अधिकारी अंकित जेन को वह संयोजक फरमान कुरैशी और हार्दिक अग्रवाल को बनाया गया इस अवसर पर अश्वनी गर्ग ,सुधीर भारद्वाज, नंदीश शर्मा ,जहांगीर खान, अंकित तायल, अंकीत जेंन फरमान कुरैशी, अनुज राणा ,आदेश शर्मा हार्दिक अग्रवाल मोजूद रहे।