आजमगढ़ में बड़ा हादसा बस की चपेट में आकर युवक की मौत
Up Crime Expressमई 29, 20240
बहन को स्कूल छोड़ कर घर लौट रहा था; परिजनों में मचा कोहराम
आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र के मार्टीनगंज रोड पर प्राइवेट बस की चपेट में आकर बाइक सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के समय वह मृतक अपनी चचेरी बहन को विद्यालय छोड़ कर वापस लौट रहा था। बरदह थाना के लीलाई गांव निवासी आदित्य (18) बुधवार की सुबह अपनी चचेरी बहन को परीक्षा दिलाने के लिए बडगहन स्थित एक महाविद्यालय पर छोड़ने गया था। आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए जौनपुर जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक आदित्य दो भाई व एक बहन में सबसे छोटा था और इसी साल हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण किया था। घटना की सूचना घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।