साहब पति बाहर हैं, जेठ का लड़का मेरे साथ अश्लील हरकत करता है-
मई 17, 2024
0
Gorakhpur साहब! पति बाहर रहते हैं, सगे भसुर का बेटा मेरा पीछा करता है, जब भी अकेला पाता है, वह अश्लील हरकतें भी करता है। बृहस्पतिवार को एडीजी के यहां फरियाद लेकर झंगहा क्षेत्र से आई महिला ने यह आरोप लगाए हैं। उसने प्रार्थनापत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। महिला ने प्रार्थनापत्र में लिखा है कि उसके पति रोजगार के लिए बाहर रहते हैं। वह घर पर बच्चे के साथ अकेली रहती है। आरोप है कि दो साल से भसुर का लड़का पीछे लगा है। उसने नहाते समय मेरा वीडियो भी बनाया है। जिसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का प्रयास भी करता है।
Tags