आजमगढ़ पुजारी के साथ मारपीट और बम से उड़ाने की धमकी पर बोले कांग्रेस नेता
Up Crime Expressमई 04, 20240
दबंगो पर पुलिस कड़ी कार्यवाही नही करी तो बढ़ेगा मनोबल
आजमगढ़ निजामाबाद तहसील में नायब तहसीलदार वीरेन्द्र कुमार सरोज को कांग्रेस पार्टी के मिर्जापुर ब्लाक अध्यक्ष रबी शंकर पांडेय के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम ने दत्तात्रेय मन्दिर के पुजारी रवी बाबा महाराज को दबंगो द्वारा मारपीट घायल कर और बम से उड़ाने कि धमकी देने वाले को पुलिस द्वारा कोई कड़ी कार्यवाही न करने से दबंगो का मनोबल बढ़ा हुआ है उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई कि मांग का ज्ञापन दिया है कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने कहा कि निजामाबाद क्षेत्र के दत्तात्रेय मन्दिर कि एतिहासिक मन्दिर है जो काफ़ी प्राचीन है पूरे क्षेत्र में लोग मन्दिर पर आकर पूजा करते हैं देश के कोने कोने से लोग आकर पूजा पाठ करते हैं लेकिन दबंगो ने मन्दिर पर आकर मांस मदिरा का सेवन करना और मना करने पर पुजारी मारना पीटना और धमकी देना बहुत ही निंदनीय कार्य है इस प्रकरण कि जॉच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कि मांग किए हैं इस अवसर पर रवी शंकर पांडेय प्रमोद कुमार पांडेय आंसू राय अबु फैज अहमद हवलु यादव आदि लोग उपस्थित थे।