प्रसन्न पांडे का हत्यारा नहीं हुआ गिरफ्तार ग्रामीणों ने कोतवाली का किया घिराव
Up Crime Expressमई 04, 20240
ग्रामीणों ने लगाए पुलिस मुर्दाबाद के नारे ?
जालौन कोतवाली पुलिस से न्याय न मिलने पर सैकड़ो लोगों ने कोतवाली का किया घिराव दो दिन पहले हुई प्रसन्न पांडेय की मौत को लेकर प्रसन्न पांडेय के पक्ष में सैकड़ों लोगों ने कोतवाली में लगाए पुलिस मुर्दाबाद के नारे मृतक की पत्नी व बच्चो के साथ सैकड़ों लोगो ने आरोपी को जेल भेजने के लगाए नारे मृतक को न्याय दिलाने को लेकर सैकड़ो लोंग कोतवाली में दे रहे धरना धरना दे रहे सैकड़ो पुरुष व महिलाओं को पुलिस अधीक्षक से है न्याय की उम्मीद धरना में बैठे सैकड़ो लोगों ने कहा की जब तक पुलिस अधीक्षक नही आते और आरोपी को जेल नही भेजते तब तक नही जायेंगे हम लोग कोतवाली से कोतवाली में मौके पर नही है कोतवाली प्रभारी , एस आई मृतक के परिवारजनों को समझाने की कर रहे कोशिश मौके पर आए क्षेत्राधिकारी मृतक के पक्ष में आए सैकड़ों लोगो को समझाने और न्याय दिलाने की कर रहे बात फिर भी धरना में बैठे लोग मानने को नही है तैयार मृतक के पक्ष में आए लोगो का कहना की आरोपी को भेजो जेल पूरा मामला जनपद जालौन के कोतवाली कालपी का।