अलीगढ थाना मडराक के गाँव पड़ियावली गांव के निकट nh 91 पर जोरदार हादसा
Up Crime Expressमई 13, 20240
अलीगढ ई रिक्शा चालक कमालपुर रोड से माल लेकर होली चौक पर pop लेकर जा रहा था जैसे ही थाना मडराक के गांव पड़ियावली के निकट पहुंचा पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल व ई रिक्शा में पीछे से टक्कर मार दी पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए दो की हालत गंभीर बताई जा रही है बाइक सवार जिसमें पिता पुत्र की मौके पर मौत हो गई पत्नी व दो बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई जिनका उपचार आगरा रोड निजी अस्पताल में चल रहा है मौत की सूचना पाकर परिवार में कोहराम मच गया मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के सबों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया