Type Here to Get Search Results !

यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल सीबीएसई का परीक्षा फल रहा शत प्रतिशत

0

12वी में मोहम्मद फैजान 83.4% 10वी में आर्यन बिंद 94.4% रहे टॉपर स्कूल








आजमगढ़। रोवा फरिहा में स्थित यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल के बच्चे हर वर्ष अपने सफलता का परचम लहराते आ रहे हैं इसी क्रम में आज C.B.S.E. बोर्ड परीक्षा 2024 में कक्षा 12वीं एवं 10वीं का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा है। विद्यालय के 12वीं के छात्र मोहम्मद फैजान ने 83.4% प्राप्त कर पूरे विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा विद्यालय को गौरवान्वित किया। दूसरे स्थान पर पूनम प्रजापति 75.6% प्राप्त कर दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई, तीसरे स्थान पर रितिका यादव 71.8% रही वही आदि छात्र-छात्राओं ने भी अच्छे अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं अपने परिवार का नाम रोशन किया। इसी प्रकार 10वीं परीक्षाफल में आर्यन बिंद 94.4% प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया । वहीं अभिजीत यादव 93.4% प्राप्त कर दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई । तीसरे स्थान पर पियूष मौर्या ने 89.2%, प्राप्त किया चतुर्थ स्थान पर आर्यन पाल 88.6%प्राप्त किया , पांचवें स्थान पर अंशिका यादव ने 88.6% प्राप्त कर अपने विद्यालय एवं परिवार का नाम रोशन किया। छात्र/छात्राओं की इस उपलब्धि पर विद्यालय के संस्थापक अब्दुल्लाह खान, व प्रधानाचार्य उम्मेे अमीना, समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं ने ढेर सारी शुभकामनाएं दी एवं निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close